स्वर्ण पदक पर कब्जा : 33 वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में पटना जनसंपर्क विभाग के रंजीत और प्रवीण ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Edited By:  |
Ranjit and Praveen of Patna Public Relations Department won gold in shooting competition Ranjit and Praveen of Patna Public Relations Department won gold in shooting competition

PATNA:- बिहार की 33 वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में पटना जनसंपर्क विभाग में कार्यरत कर्मियों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर कई मेडल जीते हैं,जिसके बाद उन्हें विभाग के निदेशक समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं.


मिली जानकारी के अनुसार 7 से 14 अगस्त तक सिवान के दिग्विजय सिंह शूटिंग रेंज,चनैर तथा नालंदा के हरनौत स्थिल कल्याण बिघा शूटिंग रेंज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.इसमें राज्यभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था,और कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीता है.मेडल जीतने वालों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पटना मे कार्यरत दो कर्मी रंजीत कुमार भारती और प्रवीण कुमार ने भी निशानेबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया है.


रंजीत कुमार भारती ने इस प्रतियोगिता के 50 मीटर.22 प्रोन पोजिसन एवं 25 मीटर स्टान्डर्ड पिस्टल में एक स्वर्ण पदक,एक रजत पदक,एवं एक कांस्य पदक जीता है,वहीं प्रवीण कुमार ने 50 मीटर.22 प्रोन पोजिसन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.


खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक IAS अमित कुमार ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.इस अवसर पर विभाग के उपसचिव,संजय कृष्ण एवं विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार ने भी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.