रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता : गेतलसूद डैम में पर्यटक से लूटपाट करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :04 Mar, 2025, 12:42 PM(IST)
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गेतलसूद डैम घूमने पहुंचे लोगों के साथ 2 मार्च को दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हुई थी.
बताया जा रहा है कि रांची के सिकिदीरी थाना क्षेत्र के गेतलसूद डैम घूमने के लिए 2 मार्च को कुछ पर्यटक आये थे. अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े लोगों से लूटपाट किया था. इसके बाद पीड़ित व्यक्तियों ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. फिर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बनी टीम ने 24 घंटे के अंदर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल 4 अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से लूटपाट की गई सभी सामान भी बरामद कर लिया है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट----