रांची में तीन दिवसीय ‘मारवाड़ महोत्सव’ : राज्यपाल ने किया उद्घाटन, कई गतिविधियों में मारवाड़ी समाज के योगदान का किया सराहना

Edited By:  |
ranchi mein teen divasya marwad mahotsav ranchi mein teen divasya marwad mahotsav

रांची:झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा तीन दिवसीयमारवाड़ महोत्सव-2026की शुरूआत की गई. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित मारवाड़ महोत्सव का राज्यपाल ने उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यपाल ने जनसमूह को संबोधित भी किया.


राज्यपाल ने जनसमूह को किया संबोधित

राज्यपाल संतोष गंगवार ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह महोत्सव केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान एवं मारवाड़ी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पारंपरिक विरासत को झारखण्ड की धरती पर जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का एक सराहनीय प्रयास है. ऐसे आयोजन हमारी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.


एक भारत श्रेष्ठ भारतहो रहा साकार

राज्यपाल ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत पारंपरिक लोकनृत्य, लोकसंगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक व्यंजन, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और विविध प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं,जो सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द एवं सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के महोत्सव प्रधानमंत्री केविकास के साथ विरासतऔरएक भारत श्रेष्ठ भारतकी भावना को साकार करता है. देश की सबसे बड़ी शक्ति विविधता में एकता है.


राष्ट्र निर्माण मेंमारवाड़ी समाज का महत्वपूर्ण योगदान

इस दौरान उन्होंने मंच से मारवाड़ी समाज के योगदान का उल्लेख किया. कहा कि परोपकार, सेवा-भावना, अनुशासन, श्रम, ईमानदारी और उद्यमशीलता इस समाज की विशिष्ट पहचान रही है. व्यापार, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में मारवाड़ी समाज ने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सदैव महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मारवाड़ी समाज स्थानीय संस्कृति के साथ-साथ आत्मीय समन्वय भी स्थापित किया हैं. यह समाज राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निरंतर निभाता रहा है. आगे उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा और इसमें मारवाड़ी समाज अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा.


वहीं,महोत्सव परिसर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का भी संतोष कुमार गंगवार ने अवलोकन किया. इस मौके पर तमाम गणमान्य भी मौजूद रहे.


रांची से संतोष कुमार की रिपोर्ट