रांची में साइबर क्राइम रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को दबोचा
Edited By:
|
Updated :28 Aug, 2023, 04:52 PM(IST)
Reported By:
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां अज्ञात साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर वीडियो लाइक करने के जॉब ऑफर देकर एक युवती से 84 लाख रुपये ठग लिए. वहीं दूसरे व्यक्ति को बैंककर्मी बनकर 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करके पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर एक युवती के बैंक अकांउट से 84 लाख रुपये की ठगी की गई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति से अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा एसबीआई का कस्टमर केयर बनकर केवाईसी का अपडेट करवाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की गई. मामले में रांची पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.