रांची में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट संपन्न : तेलंगाना की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन, समापन में मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सुदिव्य कुमार हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
ranchi mai akhil bhartiye police duty meet sampanna ranchi mai akhil bhartiye police duty meet sampanna

रांची : राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित 68 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए.

68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन 10 फरवरी से 15 फरवरी तक किया गया था. इसमें 18 राज्य एवं दो केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिभागी के साथ 8 अर्द्ध सैनिक बलों के कुल 1228 प्रतिभागियों ने भाग लिया. तेलंगाना की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. मध्य प्रदेश की डॉग किया को बेस्ट डॉग का पुरस्कार मिला. वहीं झारखंड को 5 मेडल मिले. वैज्ञानिक अनुसंधान पुलिस फोटोग्राफी कंप्यूटर जागरूकता पुलिस वीडियोग्राफी सहित 13 विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

इस मौके पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा मुझे झारखंड सरकार की ओर से इस समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिला. हमें काफी गर्व हो रहा है इसमें शामिल होकर. मैं कह सकता हूं कि भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का कार्यक्रम हुआ. आज इसका समापन हो रहा है. यह खुशी और गौरव की बात है. 18 राज्यों के प्रतिभागी और दो केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. पैरामिलिट्री फोर्सेस भी इसमें शामिल हुई. झारखंड सरकार की ओर से यहां के लोगों की तरफ से आपको जोहार करता हूं. उन्होंने कहा आप जब जगते हैं तब हमलोग सोते हैं. आपकी परेशानी जो भी है. हम जानते हैं. आज राज्य में 95% उग्रवाद समाप्त हो चुका है जिसमें आपकी भूमिका अहम है.