कैरव मामला पकड़ा सियासी तूल : बीजेपी नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात, जानिए क्या बोले आदित्य साहू और रघुवर दास
जमशेदपुर: शहर में बीते 11 दिनों से चर्चित कैरव गांधी अपहरणकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. अब यह मामला सियासी तूल पकड़ लिया है. विपक्षी नेता लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा लापता युवक कैरव गांधी के परिजनों से मुलाकात की.
डीजीपी सेत्वरित कार्रवाई की मांग
इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य सरकार और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर 27 जनवरी को वे राज्य के डीजीपी से मुलाकात करेंगे और त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे.
रघुवर दास ने की CBI जांच की मांग
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लापता युवक के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब स्थानीय स्तर पर जांच से कोई ठोस नतीजा नहीं निकल रहा है, तो निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी से जांच कराना जरूरी है. ताकि, पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. परिवार से मुलाकात के दौरान बीजेपी नेताओं ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकार पर दबाव बनाने की भी बात कही.
जमशेदपुर से बिनोद केशरी की रिपोर्ट





