रांची DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक : कहा- आम लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निष्पादन करें
रांची: जिला दण्डाधिकारी सह रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सभी वरीय अधिकारियों/पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित रूप से कार्यालय ससमय आएं एवं आम लोगों की शिकायतों को संजीदगी से सुनते हुए उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का निष्पादन करें साथ ही सामाजिक शिकायत पर भी ध्यान दें. जिला प्रशासन आम नागरिकों की शिकायत को दूर कराने को लेकर लगातार24×7लगी हुई है. आम जनों की शिकायतों को दूर करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है.
अबुआ साथी में आए शिकायतों का निष्पादन संबंधित पदाधिकारी जल्द से जल्द करें
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष रूप से कहा कि अबुआ साथी में आए शिकायतों का निष्पादन संबंधित पदाधिकारी जल्द से जल्द करें,ताकि आम लोगों का विश्वास जिला प्रशासन में बना रहे. लोगों की समस्या को दूर करना सब सम्बंधित पदाधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत प्राप्त होती है,की कार्यालयों में दलाल बिचौलिया अपना पैठ जमा कर रखें हैं,कार्यालयों में दलाल,बिचौलिया किसी भी परिस्थिति में ना आए यह सम्बंधित सभी अधिकारी सुनिश्चित रूप से ध्यान दें. साथ ही ऐसे तत्वों पर जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई भी करेगा. आम जन भी ऐसी शिकायत को सीधे तौर पर जिला प्रशासन को कर सकते हैं. जिला प्रशासन दलाल बिचौलिया पर कड़ी कार्रवाई करेगा. इसके लिए सतत निगरानी भी रखी गई है.
अधिकारी कार्य निष्पादन में तेजी लाएं
उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों/पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें. आम लोगों की समस्या हर हाल में दूर हो उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े. उनके साथ किसी भी अधिकारियों/पदाधिकारियों/कर्मी द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए. ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
समाहरणालय के आस-पास हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया.
केंद्रीय शांति समिति के प्रस्तावों पर विचार
बैठक में उपायुक्त द्वारा केंद्रीय शांति समिति के प्रस्तावों पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों ने ट्रैफिक,नशा-पान एवं सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देने की बात कही थी. इस पर सम्बंधित पदाधिकारी कार्य करें. ताकि उनका सहयोग भी लिया जा सके.
जानकारी हो कि जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त,रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा इस तरह की बैठक वरीय पदाधिकारियों के साथ हमेशा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं. उनके द्वारा सभी शिकायतों पर स्वयं सतत निगरानी रखी जाती है. साथ ही सभी शिकायतों की समीक्षा बैठक की जाती है.
इस बैठक में उप विकास आयुक्त रांची,दिनेश कुमार यादव,अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची,उत्कर्ष कुमार,अपर समाहर्ता रांची,रामनारायण सिंह एवं अन्य सम्बंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--