रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, 3 बच्चे समेत 4 की मौत, 6 घायल

Edited By:  |
ramgarh mai dardanaak sadak hadsa ramgarh mai dardanaak sadak hadsa

रामगढ़ : इस वक्त की बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां गोला के मठवाटांड़ में आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पर पलट गया. हादसे में चालक और 3 बच्चों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि रामगढ़ गोला मार्ग पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे एक ऑटो में बैठकर लगभग एक दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान एलपी ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गई. हादसे में 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 बच्चे घायल हो गये. सभी बच्चे गुडविल मिशन स्कूल के छात्र थे. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई. मृतकों के नाम की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं टेंपो चालक संग्रामपुर का सरफराज बताया जा रहा है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को एलपी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लियाजिससे ऑटो ट्रक के नीचे दब गया.किसी प्रकार क्रेन को बुलाकर ट्रक को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकला गया.ट्रक के नीचे से3स्कूली छात्र और टेंपो चालक का शव निकाला गया.वहीं घटना स्थल पर बताया जा रहा है कि टेंपो में नौ छात्र बैठे हुए थेजिसमें से3छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घायल छह छात्रों को अस्पताल भेजा गया है.जबकि एक छात्र की कमी बताई जा रही है.वहीं ट्रक ड्राइवर का भी पता नहीं चल पा रहा है.घटना स्थल पर लोगों का कहना है कि ट्रक के नीचे ड्राइवर और एक बच्चा दबा हो सकता है.फिलहाल गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को उठाने के लिए प्रयासरत है.वहीं स्थानीय लोग इस दुर्घटना का विरोध कर रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि जब राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर रखी है तो गुडविल मिशन स्कूल कैसे खुला था.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट---