रामगढ़ में 3 युवक दामोदर नदी में बहे : छठ घाट बनाने के दौरान हादसा, 2 को नदी से बाहर निकाल भेजा गया अस्पताल, एक लापता
रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी में छठ घाट बनाने पहुंचे दामोदर नदी के तेज बहाव में 3 युवक बह गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर 2 युवक को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया और तत्काल दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं एक युवक का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार गिद्दी में छठ महापर्व को लेकर तीन युवक दामोदर नदी किनारे छठ घाट बनाने पहुंचा था. इसी दौरान नदी में पानी के तेज बहाव के राडार में आने पर आयुष कुमार, गोलू कुमार और अनुप कुमार नामक युवक तेज बहाव में बह गया. तीनों युवकों के नदी में बहने के बाद काफी शोर शराबा हुआ. वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा गिद्दी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू के दौरान गोलू और अनूप को किसी तरह पानी से निकाला गया. इसके बाद दोनों युवक को तत्काल गिद्दी अस्पताल भेजा गया जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं आयुष कुमार अभी तक नहीं मिल पाया है जिसकी तलाश गिद्दी पुलिस द्वारा रेस्क्यू के दौरान किया जा रहा है.