रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 सितंबर को आयेंगे चतरा : परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ व जनसभा को करेंगे संबोधित

Edited By:  |
rakshamantri rajnaath singh 21 september ko aayenge chatra rakshamantri rajnaath singh 21 september ko aayenge chatra

चतरा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चतरा आयेंगे. चतरा में रक्षामंत्री इटखोरी स्थित सुप्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर पहुचेंगे. मंदिर में वे दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद रक्षामंत्री इटखोरी में झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद वे हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आगे जनसभा के बाद रक्षामंत्री मयूरहंड में रोड शो भी करेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है. रक्षामंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे. इसको लेकर चतरा जिला प्रशासन भी पूरी अलर्ट मोड में है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--