राज्यपाल से झारखंड के वित्तमंत्री ने की भेंट : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, मेदनीनगर के गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण नहीं होने के संदर्भ में कराया अवगत

Edited By:  |
rajyapal se jharkhand ke vittamantri ne ki bhent rajyapal se jharkhand ke vittamantri ne ki bhent

रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गुरुवार को राजभवन में भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल से उन्होंने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय,मेदनीनगर (पलामू) के गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण नहीं होने के संदर्भ में अवगत कराया. उन्होंने प्रश्नगत भवन निम्न स्तर की होने,निर्माण स्थल पर पेयजल हेतु कोई व्यवस्था नहीं होने एवं दरवाजा-खिड़की नहीं होने का उल्लेख किया. व्यापक कमियों के बावजूद उक्त भवन विश्वविद्यालय के स्तर से हस्तगत कर लिया गया. उन्होंने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय,मेदनीनगर (पलामू) के निर्मित भवन की गुणवत्तापूर्ण जांच हेतु राज्यपाल महोदय से आग्रह किया.

राज्यपाल महोदय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है. यह समिति दिनांक 17 एवं 18 फरवरी,2025 को प्रश्नगत योजना का सम्पूर्ण निरीक्षण करेगी तथा प्राक्कलन एवं निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में जांच करते हुए उक्त भवन के जल्दबाजी में हस्तगत करने की भी जांच कर अपना प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--