राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे सिमडेगा : कोलेबिरा में लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

Edited By:  |
rajyapal santosh gangawar pahunche simdega rajyapal santosh gangawar pahunche simdega

सिमडेगा: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार गुरुवार को सिमडेगा पहुंचे. जिले के कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के कोलेबिरा पंचायत भवन पहुंचने पर राज्यपाल का जिला प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया.

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कोलेबिरा प्रखंड के आम ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. संवाद में उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं इसका राज्यपाल ने जायजा लिया. इसमें आम ग्रामीणों के प्रश्न में अघरमा में बने आईटीआई भवन बने करीब5साल पूर्व बना हैं परंतु आज तक आईटीआई भवन का उद्घाटन नहीं किया गया. उसे देखते हुए राज्यपाल ने उपायुक्त सिमडेगा को उद्घाटन करने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कोलेबिरा में उपस्थित विभिन्न लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया.

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक विधि-व्यवस्था संधारित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. पुलिस अधीक्षक सौरव ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ,उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु,अनुमंडल पदाधिकारी सुमन्त तिर्की,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा,अंचलाधिकारी कोलेबिरा,सहित अन्य उपस्थित थे.

सिमडेगा से रविकांत मिश्रा की रिपोर्ट--