राज्यपाल आज पहाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना : भगवान शिव से की राज्य की सुख और समृद्धि की कामना

Edited By:  |
Reported By:
rajyapal aaj pahari mandir mai ki puja archana rajyapal aaj pahari mandir mai ki puja archana

रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज अपने पूरे परिवार के साथ पहली बार राजधानी रांची स्थित पहाड़ी मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. पहाड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद राज्यपाल ने वहां के सभी लोगों से मुलाकात कर कुशल छेम पूछा.


राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज पहली बार पहाड़ी मंदिर पहुंचे. अपने पूरे परिवार के साथ राज्यपाल ने पूरे विधि विधान के साथ पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना किया. मंदिर में पूजा करने के बाद राज्यपाल ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ तस्वीर भी खिंचाई. मंदिर प्रांगण में मौजूद बच्चों को प्यार भी दिया तो वहीं मंदिर के बाहर लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.


इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहा कि भगवान शिव ने झारखंड को खनिज संपदाओं से नवाजा है. इसके बावजूद खनिज संपदा और यहां के लोगों के इकोनॉमिकल कंडीशन में मिसमैच है. इसीलिए उन्होंने भगवान शिव से राज्य की सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो. योजनाओं का गरीब को भी फायदा मिले और सभी मिल जुलकर राज्य की तरक्की के लिए काम करें यही भगवान से प्रार्थना की गई है.


Copy