राज्यपाल का किया गया स्वागत : उन्नत भारत अभियान के कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने उद्योग जगत को दी नसीहत
सरायकेला : सरायकेला के आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में उन्नत भारत अभियान के तहत कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रगान के साथ की. कार्यक्रम में मौजूद एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक करुणेश शुक्ला ने राज्यपाल का स्वागत किया. झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस उद्योग जगत से लेकर उद्योग सचिव, उद्योग मंत्रालय तक को हिदायत दिये. पूरे कार्यक्रम का अवलोकन करने के उपरांत जब झारखंड के राज्यपाल ने साफ शब्दों में कहा कि जहां एक और पूरे क्षेत्र के विकास के नाम पर नए-नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं वहीं कृषि योग्य भूमि पूरी तरह से नगण्य होती जा रही है.
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि क्या उद्योग जगत कि यह जिम्मेवारी नहीं है कि वह अपने मुनाफे के 2% के आधार पर कृषि योग्य भूमि अथवा प्रतीक प्राकृतिक संपदाओं का पुनर्स्थापना करें जहां सीमेंट की बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और रोलिंग मिल जैसी कंपनियां बन रही है जिससे प्रदूषण चरम पर होता है और प्रकृति पूरी तरह से नष्ट होती जाती है, उसे लेकर क्या जिम्मेवार विभाग का कर्तव्य प्रकृति को सुरक्षित रखने का नहीं है. राज्यपाल के भाषण के बाद पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा काफी जोरों पर है. मौके पर मौजूद सरायकेला उपायुक्त से लेकर तमाम पदाधिकारी राज्यपाल के द्वारा कहे गए बातों से काफी ज्यादा चिंतित देखे जा रहे थे.
पूरे कार्यक्रम के समापन के बाद आदित्यपुर में उन्नत भारत अभियान के द्वारा किए गए कार्यों से राज्यपाल काफी ज्यादा प्रभावित देखे गए. वहीं उन्नत भारत अभियान के संयोजक रंजीत प्रसाद को भी राज्यपाल ने शुभकामनाएं दी है.