राज्य कैबिनेट की बैठक में 40 एजेंडों पर लगी मुहर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न, झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण एवं वसूली में संशोधन

Edited By:  |
Reported By:
rajya cabinet ki baithak mai 40 ajendo per lagi muhar rajya cabinet ki baithak mai 40 ajendo per lagi muhar

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 40 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

कैबिनेट की बैठक में झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण एवं वसूली में संशोधन किया गया है. अब प्रमंडल स्तर पर सभी नगर पालिका के औसत के आधार पर तय होगा. होल्डिंग टैक्स शिक्षण संस्थानों को मात्र25%लगेगा.

केंद्र सरकार द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना का नाम बदलकर मिशन वात्सल्य किया गया है.

वृद्ध कलाकारों के मानदेय और शर्तों में संशोधन अब1000की जगह4000मिलेगा. जिसको4000मिलता था अब उसको8000प्रतिमाह मिलेगा.

एचईसी की18.41एकड़ जमीन जिस पर पुलिस मुख्यालय औरtopअभी चल रहा है वह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को हस्तांतरित की गई.

राज्य सरकार की तर्ज पर अब विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ को छठे वेतनमान का लाभ मिलेगा.

बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना शुरू.2साल में एक लाख कूप का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए50000राज्य योजना के मद से दिया जाएगा.

रांची सिवरेज एंड ड्रेनेज योजना राज्य सरकार के पैसे से होगी

इंदिरा गांधी और नेतरहाट स्कूल के तर्ज पर चाईबासा और दुमका में स्कूल खुलेंगे.

झारखंड नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का गठन की स्वीकृत. महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन के तर्ज पर होगा झारखंड नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका निर्वाचन2023अधिसूचना को किया गया रद्द.

17अगस्त2022के लिए किया गया था निर्णय

पंचायत कार्यालय पंचायत सचिवालय बनेगा. इसमें पंचायत कार्यालय के अलावे प्रज्ञा केंद्र होगा. वहां टीवी की सुविधा होगी.

शत प्रतिशत अनुदान पर आयुष्मान डिजिटल योजना

बीआईटी सिंदरी में कक्षाओं के लिए राशि आवंटित.

सीवी रमन ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज को पब्लिक प्राइवेट में संचालित करेगी.

झारखंड पुलिस को3179इंसास राइफल और4767अदद51एमएम मोर्टार खरीदने की स्वीकृति मिली है.

राज्य के एक सौ छोटे अस्पतालों में होगी टेलीमेडिसिन की सुविधा. अपोलो के सहयोग से संचालित होगी.


Copy