राजकीय श्रावणी मेला 2024 : दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, लोग कर रहे भगवान शिव की पूजा
देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी आज है और तिथि के अनुसार श्रावण मास कृष्ण पक्ष की नवमी है. सावन, सोमवार और नवमी जिसे शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम तिथि माना जाता है. दूसरी सोमवारी को दिन और तिथि के इस दुर्लभ संयोग पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की आराधना से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
दूसरी सोमवारी के इसी खास महत्व के कारण आज मंदिर में अहले सुबह से ही अपार भीड़ जुटी है. रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की 12 किलोमीटर से लंबी कतार यानी बाबा मंदिर परिसर से नंदन पहाड़ तक लग चुकी थी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भीड़ का आंकड़ा ढाई लाख लाख के पार चला जायेग. भक्तों की इस आपार भीड़ को कतारबद्ध पूजा कराना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती है. इसके लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. खुद डीसी देर रात से ही इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.