राजद को एक और बड़ा झटका : कई बड़े वैश्य नेताओं ने छोड़ा साथ, बीजेपी का थामा दामन
मोतिहारी : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने राजद को बड़ा झटका दिया है. पूर्वी चम्पारण जिले के राजद के बड़े वैश्य नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया है. इसमें राजद के प्रदेश महासचिव रहे शम्भू प्रसाद सहित दर्जनों वैश्य समाज के नेता आज मोतिहारी बीजेपी कार्यलय में पार्टी का दामन थामा है.
भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश स्थान, प्रमोद कुमार और पवन जयसवाल सहित तमाम नेताओं ने राजद से आए नेताओं को पार्टी का पट्टा ओढाकर भाजपा में शामिल कराया और बीजेपी के400पार नारे को बुलंद किया.
इस मौके पर बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में400सीट जीतने का संकल्प दिलाया. वहीं उन्होंने कहा कि वैश्य समाज में किसी तरह की कोई नराजगी नहीं है. विरोधी को बोलने की आदत है. विरोधी दल हतासा में बयानबाजी करता है.
वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने वाले शम्भू प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और काम करने के तरीके के साथ साथ राष्ट्रवाद और देशप्रेम को लेकर हमलोग राजद को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. वही विपक्षी प्रत्याशी को लेकर कहा कि राधामोहन सिंह के सामने उनका कोई कद नहीं है.