Weather Alert : बिहार के इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Edited By:  |
Reported By:
 Rain alert in these 17 districts of Bihar  Rain alert in these 17 districts of Bihar

Weather Alert : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बिहार में मानसून की सक्रियता में कमी आयी है लेकिन फिर भी कई जिलों में मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है।

इन 4 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तरी भागों के 4 जिलों किशनगंज, सुपौल, अररिया और पश्चिम चंपारण के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

बिहार के इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में नमी के साथ पुरवा हवा चलेगी। इससे आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सितंबर में 20 दिन तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान 178 से 200 मिमी बारिश के आसार है। राज्य के लिए सितंबर में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 216.5 मिमी है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण आर्द्रता भी 80-95 के बीच रहेगी। इस दौरान कड़ी धूप और हवा की सुस्त रफ्तार से उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।