रेलमंत्री कल आयेंगे जमशेदपुर : पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा, रेलवे के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को झारखंड दौरे को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को जमशेदपुर आयेंगे. रेलमंत्री पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन पर आगमन होगा. उससे पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को विमान से रांची आयेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से निकलने के बाद वे रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रेलमंत्री स्पेशल ट्रेन से जमशेदपुर जायेंगे. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जमशेदपुर में पीएम के आगमन को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लेंगे. टाटानगर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों का भी वे दौरा करेंगे. वे टाटानगर रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्यक्रम का भी जायजा लेंगे. रेलमंत्री रेल के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कुल 6 वंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखायेंगे. इसमें टाटा-पटना,बरहमपुर-टाटा,राउरकेला-हावड़ा,देवघर-बनारस,हावड़ा-गया एवं हावड़ा-भागलपुर शामिल है. ये सभी ट्रेनें झारखंड से ही जुड़ी है.इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक कार्यक्रम होगी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी कई योजना का उद्घाटन भी करेंगे.
जमशेदपुरसे विनोद केशरी की रिपोर्ट—