पुलिस टीम पर पथराव : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला में SI समेत तीन घायल, जवाबी कार्रवाई में महिला समेत चार गिरफ्तार

Edited By:  |
RAID KARNE GAYE UTDPAD TEAM PER HAMLA ME SI SAMEET THREE GHAYAL. RAID KARNE GAYE UTDPAD TEAM PER HAMLA ME SI SAMEET THREE GHAYAL.

नवादा-बड़ी खबर नवादा से है जहां शराब की सूचना पर सादे लिबास में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया,जिसमें तीन कर्मी घायल हो गए हैं वहीं जवाबी कार्रवाई में एक महिला समेत चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना के अमावां पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ग्राम दरियापुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम शराब की तस्करी की सूचना पर सादे लिवास में धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची थी,उत्पाद पुलिस टीम को शराब धंधेबाजों ने घर में प्रवेश नहीं करने देने को लेकर तू तू मैं मैं करते हुए शराब माफियाओं ने ईट पत्थरों से हमला कर दिया.जिसमें एसआई समेत दो उत्पाद पुलिस जवान घायल हो गए .

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम दरियापुर में शराब की तस्करी और भंडारण किया जा रहा है.इस सूचना के बाद विभाग की टीम शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची.उत्पाद विभाग की टीम जब धंधेबाज के घर शराब की खोज के लिए प्रवेश करने लगी, तो वे लोग दरवाजे पर रोकते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे.जिसके बाद उत्पाद विभाग के जवान जब घर में प्रवेश कर जांच किया तो घर मे छिपा कर रखी 32 लीटर देसी महुआ शराब दो गैलेनो में रखा हुआ मिला.जिसे जब्त कर लिया गया.इसी बीच उग्र हुए धंधेबाजों ने छापेमारी करने गई पुलिस पर ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया.जिसमें एसआई गुड्डू कुमार,उत्पाद सिपाही अवधेश कुमार एवं संजीव कुमार सुमन गंभीर रूप चोटिल हो गए.वहीं इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने हमला करने वाले महिला समेत चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट


Copy