दलमा क्षेत्र बना नकली शराब का हब : उत्पाद विभाग में हुई छापेमारी, 20 पेटी अबैध शराब के साथ 6 गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Raid in excise department, 6 arrested with 20 boxes of illicit liquor Raid in excise department, 6 arrested with 20 boxes of illicit liquor

सरायकेला:- सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव करनीडीह, टोला भुईयांडीह एक मकान में संचालित हो रहे विदेशी शराब के नकली मिनी फैक्ट्री को जिला मद उत्पाद विभाग सरायकेला और चांडिल थाना द्वारा संयुक्त रूप में छापेमारी के दौरान भंडाफोड़ हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई वर्षों से संचालित किया जा रहा था। वही छापेमारी के दौरान घटना स्थल से विभिन्न ब्रांड का लेबल, बोतल, और ढक्कन पाया गया। वहीं थाना प्रभारी बरूण यादव ने फोन पर बताया कि 20 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया गया। संचालित फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान ही 6 युवक को गिरफ्तार किया। मगर अब तक फैक्ट्री संचालक का पता नहीं लग सकता है। जिससे लेकर पूछताछ की जा रही है। वही इस मामले पर आबकारी विभाग के छापामरी दल के द्वारा किसी प्रकार की सूचना देने से परहेज रखना है। देखा जाए तो जमशेदपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर दलमा सेंचुरी के तराई क्षेत्र में अवैध नकली शराब का हब बन चुका है ।अवैध कारोबारी सरकारी दुकान और NH33 के नजदीक लाईन होटल में बड़े पैमाने पर विदेशी नकली शराब की खरीद बिक्री की जाती है। गुप्त सूचना के अनुसार जमशेदपुर और सरायकेला जिला के सरकारी दुकानों में असली बताकर नकली शराब सरकारी दरों पर बेची जाती है। जबकी जिला अबकारी विभाग के द्वारा दुकारों की जांच भी की जाती है परन्तु रफा दफा कर दिया जाता है । दलमा सेंचुरी के तराई क्षेत्र से कई अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। हर बार संचालक का नाम गायब हो जाता है। इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की मिली भगत यह। गोरख धंधा जोर शोर चले आ रहा है।जो ग्रामीणों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की मांग किए हे।