Raid : CBI की टीम ने रामगढ़ स्थित गिद्दी ए परियोजना कार्यालय में की छापेमारी

Edited By:  |
raid raid

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के कोलियरी गिद्दी ए परियोजना कार्यालय में सीबीआई की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की है. रोड सेल में गड़बड़ियों के मामले में यह छापेमारी की गई है. सीबीआई की छापेमारी से इलाके में खलबली मच गई है.

बता दें एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बार सीबीआई की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. चार गाड़ियां पर दर्जनों की संख्या में सीबीआई के लोग गिद्दी ए पीओ कार्यालय में छापेमारी कर रही है.