भाषण पर चली कैंची तो बौखलाए राहुल गांधी : लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, कहा : हटा दिए गये मेरी स्पीच के कई हिस्से...हैरान हूं मैं
NEW DELHI :सोमवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जमकर गरजे। ढाई घंटे के उनके भाषण के दौरान कई मर्तबा सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तकरार हुई। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कई विवादित बातें कहीं, जो सत्तापक्ष को पसंद नहीं आयी, जिसके बाद कई मर्तबा बीजेपी सांसदों ने प्रतिरोध भी किया।
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण पर चली कैंची
अब सोमवार को रायबरेली सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गये भाषण से विवादित हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। खुद स्पीकर ओम बिरला ने इसके निर्देश दिए हैं। लोकसभा सचिवालय की प्रेस और जनसंपर्क शाखा के संयुक्त निदेशक बैकुंठनाथ महापात्रा ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी।
हटा दिए गये मेरे भाषण के कई हिस्से...हैरान हूं मैं
इधर, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान के कई हिस्से कार्यवाही से हटा दिए गए हैं। इस संबंध में राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर हैरानी जताई है। राहुल गांधी ने कहा है कि 'जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...वह देखकर स्तब्ध हूं। राहुल गांधी ने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए'।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के भाषण के दौरान ही पीएम मोदी भी दो बार अपनी सीट से उठे और उन्हें जवाब दिया। इसके साथ ही अमित शाह, राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर गलतबयानी का आरोप लगाया था।
सदन की कार्यवाही से हटाए गये भाषण के हिस्से
सोमवार को लोकसभा में हिंदुओं को लेकर दिए गये राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को अब सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। जनसंपर्क शाखा के संयुक्त निदेशक बैकुंठनाथ महापात्र (लोकसभा सचिवालय) ने अपने पत्र में लिखा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से इन विवादित हिस्सों को निरस्त/गैर-रिकॉर्डेड कर दिया गया है।
वहीं, राहुल गांधी के विवादित भाषण के अंशों पर आपत्ति जताने वाले बीजेपी नेताओं ने उनसे माफी की मांग की है।