रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटाया

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से जहां पतरातु-रांची मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.


बताया जा रहा है कि जिले के पतरातू डैम स्थित ग्रीन वैली के संचालक नरेश सिंह साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान रांची की ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ट्रक ने साइकिल सवार युवक को 100 मीटर तक घसीटता हुआ आगे निकल पड़ा. राहगीरों के हल्ला करने पर ट्रक रुकी. घटना स्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई.


घटना की जानकारी मिलते ही पतरातू पुलिस तुरत दुर्घटना स्थल पर पहुंची जहां ट्रक चालक और उप चालक को अपने कब्जे में लेकर पतरातू थाना ले गयी. वहीं दुर्घटना में हुई मौत पर उचरिंगा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पतरातु-रांची मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना में हुई मौत पर उचित मुआवजा की मांग की जा रही थी. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया.