रफ्तार का कहर : सिमडेगा में टेलर की चपेट में आने से बाइकसवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल
सिमडेगा :बड़ी खबर सिमडेगा से है जहां कोलेबिरा थाना क्षेत्र केNH 143नावाटोली बगीचा स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप के पास टेलर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 1 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा.
जानकारी के अनुसार 3 युवक शनिवार सुबह अपने रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कोलेबिरा नवाटोली स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए सड़क के दूसरी ओर जैसे ही पहुंचा तो सिमडेगा की ओर से तेज गति से आ रही टेलरने मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 2 लोगों की घटना स्थल परही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मरने वाले अजय बागे लायकेरा के और चामू सोरेंग डाँड़टोली के रहने वाले थे. दुर्घटना में टुइयां पहान गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा कोलेबिरा पुलिस को सूचना दिया गया साथ ही भाग रहे टेलर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया. इसके बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घायल व्यक्ति टुइया पहान को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक सवास्थ केंद्र कोलेबिरा भेजा. थाना प्रभारी कोलेबिरा शशि शंकर सिंह ने घटना में दोनों मृतकों के शव को पोस्टमोटम के लिए सिमडेगा भेज दिया एवं आगे की कार्रवाई में जुट गए. इधर गंभीर रूप से घायल टुइया पहान को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
रविकांत मिश्रा की रिपोर्ट--