रफ्तार का कहर : बस की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में शनिवार को यात्री वाहन की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिमरिया-बगरा पथ को जाम कर दिया है.वहीं घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि सिमरिया प्रखंड के बेलगडा गांव में राजकीय मध्य विद्यालय बेलगाडा के चौथी कक्षा के छात्र अभियंत कुमार को स्कूल से पैसा चेंज कराने के लिए बाहर भेजा गया था. इसी दौरान छात्र अभियंत कुमार खुशी नामक यात्री वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. इधर घटना के बाद यात्री वाहन को जब्त कर लिया गया जबकि वाहन चालक फरार हो गया है. गांव में घटी इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है और ग्रामीण सकते में हैं.
मृतक अभियंत कुमार राजकीय मध्य विद्यालय बेलगाडा में चौथी कक्षा का छात्र था.छात्र के इस प्रकार हुई दर्दनाक मौत से ग्रामीण आक्रोशित होकर सिमरिया-बगरा पथ को जाम कर दिया है.सूचना के बाद सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी,सीओ गौरव कुमार और थाना प्रभारी मानव मयंक घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है. ऐसे में लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई हो और परिजनों को मुआवजा दिया जाए.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--