रफ्तार का कहर : कार और ट्रक में टक्कर होने से कुंभ जा रहे व्यक्ति की मौत, 3 की स्थिति गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव स्थित एनएच-75 पर बुधवार को इनोवा कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार से कुंभ जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 3 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये और 2 अन्य को चोटें आई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया.

जानकारी के अनुसार रांची के हटिया से 7 लोग इनोवा कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इसी दौरान लातदाग गांव के पास कोयला लदा ट्रक गलत साइड में आकर इनोवा कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में हटिया निवासी शंभू कुमार राय (55) की मौके पर ही मौत हो गईजबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो अन्य को भी चोटें आई. घायलों में राधा देवी (मृतक शंभू राय की पत्नी), अरविंद कुमार (46),आदित्य सिंह (13) संदीप कुमार राय (36)अखिलेश यादव (27) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही मेराल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. चिकित्सकों ने शंभू कुमार राय को मृत घोषित कर दिया,जबकि गंभीर रूप से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में सीओ यशवंत नायक ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मृतक के परिजनों से संपर्क किया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया.