रफ्तार का कहर : गढ़वा में बाइक और कमांडर में टक्कर होने से बाइकसवार 2 लोगों की मौत

Edited By:  |
Reported By:
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के केतार थाना क्षेत्र के केतार पंडा नदी पुल पर मोटरसाइकिल और कमांडर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया की मुकुंदपुर पंचायत के मायर निवासी 45 वर्षीय प्रेमसागर सिंह एवं 19 वर्षीय संजीव सिंह केतार से अपने घर से बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा में आ रहे अज्ञात कमांडर से बाइक में टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक कमांडर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. वहीं इस हादसे में बाइक पर सवार प्रेम सागर सिंह के सिर में गंभीर चोट आया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई. देखते- देखते काफी संख्या में लोग उपस्थित हो गए. केतार ग्राम पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने घायल संजीव कुमार को उप स्वास्थ्य केंद्र केतार में भर्ती कराया. लेकिन वहां उपस्थित चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए नजदीक के सामुदायिक अस्पताल भवनाथपुर भेजा जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. लेकिन गढ़वा जाने के क्रम में वंशीधर नगर पहुंचते ही संजीव ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया एवं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी.