रफ्तार का कहर : पलामू में दो बाइक की सीधी टक्कर होने से 2 युवकों की मौत, घटना से परिजनों में मातम

Edited By:  |
rafataar ka kahar rafataar ka kahar

पलामू:बड़ी खबर पलामू से है जहांजिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में 2 मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर होने से 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी मकर संक्रांति के मौके पर मेला घूमने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खेंद्रा के इलाके में मकर संक्रांति के मौके पर मेला लगता है. मेला से एक बाइक छतरपुर की तरफ जा रही थी,जबकि दूसरी बाइक हुसैनाबाद की तरफ जा रही थी. इसी दौरान खेंद्रा के इलाके में ही दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में खेंद्रा के ही रहने वाले 17 वर्षीय धीरज कुमार और छतरपुर के मंडिया के रहने वाले 19 वर्षीय सरीकुस अंसारी की मौत हो गई . वही दोनों बाइक की टक्कर में दो अन्य युवक जख्मी हुए हैं,जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में दो लड़कों की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---