रफ्तार का कहर : पलामू में दो बाइक में सीधी टक्कर होने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
पलामू:बड़ी खबर पलामू से है जहां जिले केछतरपुर-हुसैनाबाद रोड के ऊपरी गांव के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिल की आपसी टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छतरपुर-हुसैनाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा सड़क जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि छतरपुर-हुसैनाबाद रोड के ऊपरी गांव के पास शनिवार को दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. दोनों घायल व्यक्ति की पहचान रूपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं इस दुर्घटना में मृत दो युवकों की पहचान देवरी कला निवासी के रूप में किया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छतरपुर हुसैनाबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है. गुस्साए ग्रामीणों ने जपला छतरपुर रोड को जाम कर दिया था. मृतकों को मुआवजा व घायलों का समुचित इलाज की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त स्थान पर लगातार दुर्घटना होती है. इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर देने की भी मांग की जा रही है. विधायक संजय कुमार सिंह यादव, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया है. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पलामू से नीतेशी कुमार की रिपोर्ट---