रफ्तार का कहर : धनबाद में सड़क हादसे में 3 बच्चे समेत 6 घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
धनबाद : बड़ी खबर धनबाद से जहां भूली ओपी क्षेत्र के बजरंगवाली मंदिर के पास 8 लेन सड़क पर रविवार देर रात ट्रक ने खड़ी हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उस ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 3 बच्चे समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के भूली बस्ती बजरंगवाली मंदिर के पास आठ लेन सड़क पर रविवार देर रात करीब 11.30 में खड़ी हाइवा को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. फिर कतरास की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने भी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.. घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को कार से बाहर निकाल कर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में तीन बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट-