पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे चाईबासा : समर्थकों ने किया भव्य स्वागत, टाईगर जिंदाबाद का लगा नारा
चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार को चाईबासा पहुंचे. यहां पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि पूर्व सीएम सह राज्य के मंत्री चंपाई सोरेन कोल्हान दौरे पर निकलने से पूर्व चाईबासा में अपने समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने चंपाई सोरेन के समर्थन में कहा, दादा आप आगे बढ़ें, हमलोग आपके साथ हैं, के नारे लगाये. इस दौरान झारखंड टाईगर जिंदाबाद के भी नारे लगे.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भाजपा में जा सकते हैं. लेकिन बुधवार को इन कयासों पर विराम लग गया. मंत्री चंपाई सोरेन ने दिल्ली से वापस लौटने के बाद नया संगठन बनाने का ऐलान किया. हालांकि इससे पहले राजनीतिक सूत्र उन्हें भाजपा नेता के संपर्क में होने की बात कह रहे थे. लेकिन उन्होंने दिल्ली से लौटने के क्रम में ये साफ कर दिया कि उनकी किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं हुई है.
बता दें कि मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि वे आगे कोल्हान के सभी 14 सीटों पर दौरा कर बनने वाले संगठन को मजबूत करेंगे. चंपाई सोरेन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे कोल्हान पर अब फ़ोकस कर रहे हैं. एक दिन पूर्व नए संगठन बनाने की घोषणा के साथ चंपाई ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर पूरी तस्वीर और स्थिति साफ हो जाएगी.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---