पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे सरायकेला : कहा, बांग्लादेशी घुसपैठ पर केवल भाजपा सरकार ही लगा सकती रोक

Edited By:  |
purva cm champai soren pahunche saraikela purva cm champai soren pahunche saraikela

सरायकेला :भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सरायकेला पहुंचे. सरायकेला में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार दोपहर रांची से सरायकेला जिले के कांड्रा पहुंचे. कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में आयोजित कार्यकर्ता जनसभा को उन्होंने संबोधित किया और लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके बाद चंपाई सोरेन ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सभा में शामिल होकर आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंपाई ने कहा कि झारखंड के ज्वलंत मुद्दे बांग्लादेशी घुसपैठ पर केवल भाजपा सरकार ही रोक लगा सकती है. उन्होंने झामुमो सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आदिवासियों को छलने का काम ये सरकार पिछले5सालों से कर रही है. ऐसे में वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.