पूर्णिया में विधानसभा NDA कार्यकर्ता सम्मेलन : नूतन गुप्ता ने सम्मेलन के सफल आयोजन पर जतायी खुशी, कहा-25000 से ज्यादा लोग इसमें लिया भाग

Edited By:  |
purniya mai vidhansabha nda karyakarta sammelan purniya mai vidhansabha nda karyakarta sammelan

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

जिले के भाजपा नेत्री सह जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि लगभग 25000 से ज्यादा लोग इस सम्मेलन में हिस्सा लिए. साथ ही एनडीए के सभी बड़े नेताओं ने पूर्णिया के सातों विधानसभा सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया. इसके लिए छोटे स्तर पर सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और जानकारी देने के लिए लोगों से अपील की है.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री की मां के साथ अभद्र टिप्पणी की गई उससे पूरा देश मर्माहत है. अब माँ का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे.

पूर्णिया से जे पी मिश्रा की रिपोर्ट--