पूर्णिया में NDA का विधानसभा सम्मेलन : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले-इस बार चुनाव में राजद और कांग्रेस का हो जाएगा सफाया

Edited By:  |
purniya mai nda ka vidhansabha sammelan purniya mai nda ka vidhansabha sammelan

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बनमनखी में सोमवार को एनडीए का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह समेत सभी घटक दलों के नेता,पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा,एनडीए के सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष मौजूद थे. इस दौरान जहां नेताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव की जीत की बिगुल फूंकी. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत सभी नेता महादलित टोला पहुंचे जहां उन्होंने मक्का की रोटी और साग खाया.

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में राजद और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सातों सीट एनडीए जीतेगी. वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह दोनों लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं. एक महीना से अधिक बीत गया आज तक एक भी व्यक्ति का नाम ऐसा नहीं पता करवा पाये जिनका गलत नाम कटा था. या जिसका जुड़वाना था. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाने और सोनिया गांधी अपने बेटा को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बेचैन हैं. लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खेती किसानी सीखना चाहते हैं. लेकिन मौजा पहन कर मखाना के खेत में जाते हैं. उन्हें तो गाय और बछड़ा में भी अंतर नहीं पता है. वहीं लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव महाभारत के धृतराष्ट्र के तरह अपने बेटा दुर्योधन को राजगद्दी पर बैठाना चाहते हैं. लेकिन राजगद्दी तो पांडव को ही मिलेगी. वहीं उन्होंने पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक बताए जाने पर कहा कि कल तक वह तेजस्वी यादव को गाली देते थे. आज उसे जननायक बता रहे हैं. उन्हें तो शर्म करनी चाहिए.