पूर्णिया में बड़ा हादसा : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर, जीएमसीएच में भर्ती
पूर्णिया : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कस्बा में 4 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक की हालत गंभीर है जिसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घटना उस वक्त हुई जब कुछ युवक दुर्गा मेला का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन की चपेट में सभी लोग आ गए जिससे 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत इलाज के दौरान जीएमसीएच में हो गई. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय चौकीदार हबीबउद्दीन ने बताया कि तीन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं जबकि दो घायलों में एक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि यह घटना ट्रेन से कटने के कारण हुई है.
वहीं ड्यूटी पर तैनात जीएमसीएच के चिकित्सक सिद्धार्थ सोनू ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और एक का इलाज चल रहा है. इनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. अगर सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जाएगा.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट---