पूर्णिया में आकांक्षा हाट सह सम्मान समारोह : मंत्री लेसी सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को किया सम्मानित

Edited By:  |
purniya mai aakansha hat sah samman samaroh purniya mai aakansha hat sah samman samaroh

पूर्णिया : जिले के प्रेक्षागृह में शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा आकांक्षा हाट सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बिहार के उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस मौके पर आयोजित आकांक्षा हाट में 26 तरह के स्टॉल लगाए गए थे. इसमें जिले में उत्पादित हो रहे कई तरह के सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं इस दौरान आकांक्षी जिला पूर्णिया में चल रहे संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह, महापौर विभा कुमारी, और डीएम अंशुल कुमार ने भू राजस्व विभाग के एक पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही 682 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का भी वितरण किया.

पूर्णिया से अमित कुमार की रिपोर्ट--