BIG NEWS : रेल मंत्री से मिले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल और मिथिलांचल के विकास पर की विस्तृत चर्चा

Edited By:  |
 Purnia MP Pappu Yadav met Railway Minister  Purnia MP Pappu Yadav met Railway Minister

NEW DELHI : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है।

इस संबंध में सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि आज नई दिल्ली में हमने केंद्रीय रेलमंत्री Ashwini Vaishnaw जी से मुलाकात कर पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के रेलवे विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन पिछड़े क्षेत्रों में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और नई योजनाओं को स्वीकृति देने का आग्रह किया।

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन, वाशिंग पीट निर्माण, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को "अमृत भारत स्टेशन" के तहत मॉडल स्टेशन बनाने और क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर रेल ऊपरी पुलों के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

इसके साथ ही उन्होंने गाड़ी संख्या 15713/15714 को जोगबनी तक विस्तार करने और अन्य लंबित योजनाओं को शीघ्रता से लागू करने की अपील की। इसके अतिरिक्त हमने कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन, बिहारीगंज-वाया मुरलीगंज-खुर्दा वीरपुर नई रेल लाइन और सहरसा एवं मुरलीगंज के पास रेल ऊपरी पुल जैसे प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पूर्णिया जंक्शन को वृहद मॉडल स्टेशन में बदलने और रानी पतरा रेलवे स्टेशन पर रेल ऊपरी पुल के निर्माण की भी सिफारिश की। हमने उनसे महिलाओं, दिव्यांग यात्रियों और यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने महिला कोच की उपलब्धता, रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, महिला शौचालय और वेटिंग रूम, विकलांगों के लिए सुगम आवागमन और स्वच्छ खान-पान सुविधाओं की अनिवार्यता पर बल दिया।