Bihar News : पूर्णिया IG शिवदीप लांडे पहुंचे कटिहार, क्राइम कंट्रोल को लेकर SP के साथ किया मंथन, पुलिस कप्तान की जमकर की सराहना

Edited By:  |
Reported By:
Purnia IG Shivdeep Lande reached Katihar Purnia IG Shivdeep Lande reached Katihar

KATIHAR :पूर्णिया आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद शिवदीप लांडे मंगलवार को कटिहार पहुंचे और क्राइम कंट्रोल को लेकर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार के साथ बैठक की। कटिहार पहुंचने पर सबसे पहले आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद बैठक खत्म होने के बाद वो मीडिया से रू-ब-रू हुए और कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार द्वारा कटिहार में अपराध नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे कामों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो के मुकाबले जहां हत्याओं का अनुपात घटा है, वहीं, अन्य अपराधों में भी कमी आयी है। शिवदीप लांडे ने कहा कि जमीन विवाद की वजह से हत्याओं का दौर बढ़ा था लेकिन अब थानों में जमीन विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रॉपर तरीके से हो रही है, जिस वजह से लैंड डिस्प्यूट से हो रही हत्याएं कम हुई है।

वहीं, उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जब वो कटिहार में एसपी के रूप में अतिरिक्त प्रभार में थे तो मनिहारी में अवैध तरीके से गिट्टी की ढुलाई होती थी, जिस वजह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था लेकिन अब उसकी भी बंदोबस्ती कर दी गई है और इससे भ्रष्टाचार और अपराध में कमी आयी है। साथ ही साथ उन्होंने नॉनबैंकिंग और प्राइवेट बैंकों द्वारा लोगो का आर्थिक शोषण रोकने के दिशा में कदम उठाने पर भी बल दिया।

सीमांचल में बढ़ रहे स्मैक के नशे को रोकने के लिए उन्होंने मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही। कुल मिलाकर कटिहार में निरीक्षण के दौरान वो एसपी जितेंद्र कुमार के कार्यों से संतुष्ट दिखे।