कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार 4 महिलाएं व 1 नाबालिग मुक्त

Edited By:  |
Prostitution racket busted in hotel, 6 arrested, 4 women and 1 minor freed Prostitution racket busted in hotel, 6 arrested, 4 women and 1 minor freed

कटिहार:- कटिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भट्टा टोला चौक स्थित एक होटल में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि इस धंधे में फंसी 4 महिलाओं और 1 नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया।


मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल व्यवसाय की आड़ में बाहर से महिलाओं और लड़कियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर एसडीपीओ सदर-01 और महिला डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने जब छापेमारी की तो होटल के अंदर पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके से 6 पुरुष (जिनमें होटल के 2 कर्मचारी और एक दुकानदार शामिल हैं) को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, होटल से मोबाइल 7, नकद ₹26,000 और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।