Jharkhand News : साहेबगंज के सदर अस्पताल से फरार कैदी गिरफ्तार, दूसरे के लिये छापेमारी जारी

Edited By:  |
 Prisoner absconding from Sadar Hospital of Sahebganj arrested  Prisoner absconding from Sadar Hospital of Sahebganj arrested

साहेबगंज : पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से दो बंदी बीते 7 जून को फरार हो गये थे. इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एसडीपीओ किशोर तिर्की ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कैदी अपने घर आया हुआ है. पुलिस को इसकी जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ने बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. छापामारी टीम ने छोटा कदमा के समीप जंगल से समीर अंसारी को घेरकर गिरफ्त में ले लिया वो बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह का रहनेवाला है.

गिरफ्त में आये अपराधी से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि कबूतरखोपी के धर्मेंद्र यादव ने उसे लोहा काटने का औजार दिया था. उसी औजार से उसने कैदी वार्ड के खिड़की का रड काटकर भाग निकला. समीर पर बरहेट थाना में कांड संख्या 122/23 व जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 83/24 दर्ज है। हालांकि दूसरा कैदी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.