Bihar News : दो नवंबर को नवादा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Edited By:  |
Prime Minister Narendra Modi will come to Nawada on November 2 Prime Minister Narendra Modi will come to Nawada on November 2

नवादा:-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नवंबर के चुनावी दौरे पर नवादा आयेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा कार्यक्रम मगध इलाका में है।2 नवंबर को मगध क्षेत्र के नवादा जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। वे नवादा-नारदीगंज मार्ग पर स्थित कुंती नगर के मैदान से जिले के मतदाताओं को संबोधित करेंगे व एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।


इस दौरान नवादा सांसद विवेक ठाकुर भी निरीक्षण कर रहें है। पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर नवादा में पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की निरीक्षण लगातार जारी है। उनकी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं।इसके साथ ही नवादा में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।


तैयारियों का डीएम-एसपी ने लिया जायजा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नवादा के डीएम रविप्रकाश व एसपी अभिनव धीमान ने सभास्थल कुंती नगर मैदान का जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने सुरक्षा व सभास्थल पर भीड़ आदि पर विचार विमर्श किया। इस दौरान अधिकारियों ने आने-जाने के मार्ग व वाहनों के पड़ाव आदि पर भी चर्चा की। हेलिपैड के निर्माण कार्य का भी अधिकारियों ने जायजा लिया और मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निदेशित किया। पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारियों की तत्काल ड्यूटी लगायी गयी है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट