बिहार के लिए गौरवमयी क्षण : राष्ट्रपति ने कैमूर के लाल को शौर्य चक्र से किया सम्मानित, इलाके में खुशी की लहर
KAIMUR :बिहार के लिए गौरवमयी क्षण है। जी हां, कैमूर जिले के कुदरा के वीर विभोर सिंह को राष्ट्रपति ने उनकी बहादुरी वीरतापूर्ण सेवाओं और साहसी कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन के अलंकार समारोह में उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया।
विदित है कि CRPF के 205 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट विभोर सिंह 25 फरवरी 2022 को औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घनी पहाड़ी और पत्थरों के बीच अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनकी और उनकी टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग की और गोला बारूद फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें कमांडेंट विभोर सिंह को IED ब्लास्ट होने पर दोनों पैर गंवाने पड़े।
उस कठिन परिस्थिति में अपने साहस का परिचय देते हुए अपने कटे पैर होते हुए भी कवर फायरिंग देते हुए अपनी पूरी टीम को उस खतरनाक परिस्थिति से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले आए । इसी बहादुर और साहसिक कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।