JHARKHAND NEWS : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
गढ़वा: आने वाले लोक सभा के चुनाव की तैयारी जोर शोर पर शुरू हो चुकी है. इसके तहत गढ़वा जिले मे भी तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर आज गढ़वा पुलिस लाइन मे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे बतौर प्रशिक्षक पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे . उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों को एक एक बात की जानकारी दि की कैसे हमे निष्पक्ष चुनाव कराना है. चुनाव के दौरान नक्सल क्षेत्र मे कैसे सतर्क रहना है.
पुलिस बल की होगी तैनाती
दीपक पाण्डेय ने बताया की, चुनाव के दौरान जिले मे छः से सात हजार सुरक्षा जवान हमारे जिले मे आएंगे . उसे कैसे हैंडल करना है उसकी भी प्रशिक्षण दिया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कोर्ड ऑफ़ कंडक्ट के तहत का प्रशिक्षण चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी पुलिस कर्मियों को दी जा रही है इसके अलावा भी सभी थाना पिकेट मे भी पदास्थापित जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.