हाय रे सिस्टम! : गर्भवती महिला को नहीं मिला एंबुलेंस तो ठेले से पहुंची अस्पताल, डिलिवरी के बाद भी ठेले से ही लौटी घर, उठने लगे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
 Pregnant woman did not get ambulance so reached hospital by handcart  Pregnant woman did not get ambulance so reached hospital by handcart

KAIMUR :बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन व्यवस्थाओं को पलीता लगाने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हाय रे सिस्टम!

कैमूर जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल की एक तस्वीर सामने आयी है, जो सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर रही है। रामगढ़ बाजार के रहने वाले सुरेन्द्र मुसहर की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को अस्पताल पहुंचने के लिए जब एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले से ही अपने पति के साथ अस्पताल पहुंच गई, जहां डिलीवरी के बाद भी महिला को एंबुलेंस नहीं मिला तो फिर नवजात को गोद में लेकर अपने परिवार के साथ ठेले से ही घर वापस आ गई।

इस पूरे मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की मैं स्वत: जांच करूंगा कि आखिर किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ है। जिला पदाधिकारी को भी मामले की जानकारी देंगे और मामले की जांच करेंगे।

(कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)