प्रयागराज के दो बस अड्डे होंगे हाईटेक : 149 करोड़ में होगी बिल्कुल हवाई अड्डे जैसी सुविधा

Edited By:  |
Prayagraj ke 2 bus stand honge hitech Prayagraj ke 2 bus stand honge hitech

प्रयागराज: प्रयागराज के दो बस अड्डों को पूरी तरह किया जा रहा है हाइटेक. इसके लिए 149 करोड़ रुपय के ख़र्च आने की है संभावना. ज़ीरो रोड और सिविल लाइन्स बस अड्डों को हाईटेक बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है. इस योजना के तहत दोनों बस अड्डों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. ज़ीरो रोड और सिविल लाइन्स बस अड्डों को पूरी तरह अति आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

उम्मीद की जा रही है के ये प्रोजेक्ट 2025 के महाकुम्भ से पहले सम्पूर्ण हो जाएगा. इसमें 149 करोड़ रुपय तक ख़र्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें सिविल लाइन्स का 18000 वर्ग मीटर के ख़र्च का अनुमान 110 करोड़ और ज़ीरो रोड का ख़र्च 39 करोड़ तय किया गया है जिसमें 6265 वर्ग मीटर का हाईटेक बस अड्डा तैयार होगा. जहां 5 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, 30 जनवरी तक टेंडर पूरी खोल दिया जाएगा.

इस योजना को पीपीपी मॉडल यानी निजी सहभागिता पद्धति द्वारा हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. आगे आपको बताते चलें की इस योजना के तहत राज्य के 23 शहरों में ऐसे हाईटेक सुविधा वाले बस अड्डों को पूरा करवाने की मंज़ूरी मिल गई है.



Copy