प्राथमिक स्कूल की आरामतलब मास्टराइन ! : क्लास में पढ़ाती कम है..आराम करती है ज्यादा, बच्चे झेलते हैं पंखा
बेतिया : स्कूलों में बच्चाें की शिक्षा को लेकर शिक्षक कैसी गंभीरता दिखा रहे हैं इसकी पोल बेतिया में इन दिनों वायरल हो रही वीडियो खोल रही है। आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे एक शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर आराम फरमा रही है और एक छात्रा पढ़ाई छोड़ शिक्षिका को पंखे से हवा दे रही है।
मामला बेतिया के योगापट्टी प्रखण्ड के बगही पुरैना पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटहरवा का है जहां एक शिक्षिका बबिता कुमारी बच्चों को पढ़ाना छोड़ कर आराम फरमाने में मशगूल है। शिक्षिका को इस बात का भी अहसास नहीं रहा कि अगर क्लास में स्कूल के प्रिंसिपल ही आ जाये तो क्या होगा। हालांकि इस दौरान कुछ बच्चे जमीन पर बैठ पढाई करते नजर आये।
इस घटना का मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका पर क्या कार्रवाई होती है।