BIHAR POLITICS : बिहार में राजनीतिक बदलाव पर प्रशांत किशोर ने नीतीश के साथ ही BJP-RJD पर कसा तंज..
BEGUSARAI:- सीएम नीतीश के महागठबंधन छोड़कर एनडीए के साथ जाने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने करारा महला किया है.उन्होंने सीएन नीतीश के साथ ही आरजेडी और बीजेपी पर निशाना साधा है.
बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जो घटना क्रम हुई है उसके बारें में तो वे पहले से कह रहे थे.नीतीश कुमार पहले भी इस तरह का काम कर चुके हैं.एक बार फिर से उन्हौने पाला बदलने का काम किया है,पर नीतीश के पाला बदलने में बीजेपी और आरजेडी भी समान रूप से जिम्मेवार है. आरजेडी के साथ सरकार बनने के बाद जो बीजेपी नीतीश कुमार को गाली दे रहे थे,अब वही बीजेपी के नेता नीतीश का गुणगान करेंगे और जो आरजेडी नीतीश का गुणगान कर रही थी,अब वे नीतीश कुमार पर निशाना साधेगें.एनडीए में नीतीश में शामिल होने पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में जरूर फायदा होगा लेकिन 2025 में विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी नुक़सान होगा यह लिखकर रख लीजिए।