प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर बोले : कहा-हम भाई-भतीजावाद नहीं करते, अगर भाई हैं, तब भी आपने जो गलती किया, वो छुपने वाला नहीं

Edited By:  |
prashant kishor ne samrat chaudhari per bole prashant kishor ne samrat chaudhari per bole

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बारे में सच्चाई बोलने का प्रयास किया तो उनके कार्यकर्ता को झूठे केस में फंसाया गया है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. दिलीप जायसवाल का भंडाफोड़ हो चुका है.

इस राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में मंगल काल लाने वाले मंगल पांडेय का किस्तों में बढ़िया से पर्दाफाश किया जाएगा. बिहार की जनता को उनके चाल चरित्र और चेहरे से अवगत कराया जाएगा. कल सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रशांत किशोर हमारे भाई हैं. इसका जनसुराज सूत्रधार ने जवाब देते हुए कहा कि हम आपके माध्यम से उन्हें बताना चाहते हैं कि हम भाई भतीजा वाद नहीं करते हैं, अगर भाई हैं, तब भी आपने जो गलती किया है वह छुपने वाला नहीं है. प्रेस के सामने रखा जाएगा.

बिहार की जनता इस बार जब दीवाली और छठ मनाएगी तो उसके बाद से नाली गली, 5किलो अनाज और रोजगार के लिए उसको दर-दर का ठोकर नहीं खाना पड़ेगा. यही मेरी सेटिंग है. पटना में मेट्रो रेल शुरू होने वाला है,लेकिन आधा पटना पानी में डूबा है. इस पर उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में हर बड़े शहर में मेट्रो चालू हो गया,तो सबसे पीछे पटना में मेट्रो शुरू किया जा रहा है.

विकास के सभी मानकों पर बिहार देश में सबसे पीछे है. इस तरह मेट्रो में भी सभी मानकों पर पटना और बिहार पीछे है. पटना में थोड़ी सी बारिश में लोगों के घर के सामने से नाली बह रहा है. घर में पानी घुस गया. आपने मेट्रो बनाया या एयरपोर्ट बनाया इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.

प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया,तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला30साल से राजा बना हुआ है. नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का लड़का20साल से शासन कर रहा है. लेकिन आपने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया.

पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में10-12हजार रुपए के लिए मजदूरी कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की है कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट नहीं दें. चाहे लालू हों,नीतीश हों या मोदी हों,इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.

औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--