पूर्व सांसद डॉ.आर के राणा का निधन : चारा घोटाला मामले में थे सजायाफ्ता, दिल्ली एम्स में थे भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
poorv sansad dr. r k rana ka nidhan poorv sansad dr. r k rana ka nidhan

नई दिल्ली : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है राजधानी दिल्ली से जहां चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता डॉ. आर के राणा का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। जानकारी मिल रही है कि मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है।

बता दें कि रिम्स रांची से बेहतर इलाज के लिए इसी मंगलवार के दिन ही डॉ.आर के राणा को दिल्ली स्थित AIIMS भेजा गया था। उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। पिछले महीने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डॉ आर के राणा को 5 साल व 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी।

जेल में डॉ.आर के राणा की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन के द्वारा उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लीवर के काम नहीं करने के कारण मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली रेफर करने पर अपनी सहमति दी थी। जिसके बाद मंगलवार की रात उन्हें एम्स भेजा गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।